पहाड़ों में हुई अब तक की सबसे बड़ी चोरी का उत्तराखंड पुलिस ने किया खुलासा
उत्तराखंड पुलिस ने चमोली जनपद के गैरसैण के पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। बता दें कि 11 जुलाई को आधी रात को तीन अज्ञात बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर 32 लाख 19 हजार 6 सौ रुपए की चोरी को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने इनकी धर पक्कड़ कर दो आरोपियों को काशीपुर और एक आरोपी को जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर से गिरफ्तार किया है।
पहाड़ों में हुई इस बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी अशोक कुमार द्वारा ₹11000 का नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई। आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए नगद, ओर एक एप्पल आईफोन व 26 हजार के दो मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित कई कीमती सामान बरामद किए गए ।