April 3, 2025

चिपको चेतना यात्रा का दून विश्वविद्यालय पंहुचने पर किया गया भव्य स्वागत।

 

देहरादून, मुख्य संवाददाता-उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्र चमोली जिले के रैणी गाँव से होते हुए चिपको चेतना यात्रा देहरादून के दून विश्वविद्यालय पहुंची। विश्वविद्यालय के डॉ नित्यानंद हिमालय शोध केंद्र के सभागार में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्र प्रमुख सुरेंद्र ने किया गया। वृक्ष के नाम से प्रसिद्ध विजय पाल बघेल ने कहा की इस साल को हम गौरा देवी जनशताब्दी के रूप में मनाने जा रहे है। जिन्होने चिपको आंदोलन की अलक आज से ठीक 50 वर्ष जगाई थी।
विजयपाल बघेल ने गौरा देवी शोध संस्थान बनाए जाने की वकालत की। गौरा देवी को पूरे विश्व में वृक्षों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन के माध्यम से प्रसारित किया, जो वृक्ष हमें प्राणवायु देते हैं तथा समस्त मानव जाति को जीवित रखे हुए हैं। ऐसी कर्मशील जनजाति महिला को भारत रत्न से सम्मानित किया जाने की हिमाकत की।
उन्होंन कहा कि 24 मार्च सन् 1974 को सरकारी ठेकेदार पेड़ो को कटने के लिए संयंत्र कर रैणी गाँव पहुंच गए थे लेकिन महिला मंगल दल की अध्यक्ष के रूप मे उन्होंने गाँव की महिलाओ को एकजुट कर पेड़ों को अपनी हाथों से चिपट कर जंगल मेरा मायका है, कहकर बचाया परिणाम स्वरूप जंगल को काटने आए लोगों को जंगल छोड़कर भाग कर जाना पड़ा था। जो खबर उस समय वॉशिंगटन पोस्ट में भी प्रमुखता से छपी थी जिससे 30 मार्च को सरकार की पेड़ काटने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त करना पडा था।
सुरेश सुयाल ने बताया कि यह यात्रा 24 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई। यात्रा का स्वागत टिहरी राज परिवार के कुंवर ठाकुर भवानी प्रताप सिंह ने किया। भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर इस वर्ष सरस्वती महाकुंभ आयोजित होगा। इस सरस्वती महाकुंभ में उत्तर तथा दक्षिण दोनों संस्कृतियों का मिलन दिखाई देता है। यह कार्यक्रम माणा गाँव के पास सरस्वती नदी के उद्गम स्थल सरस्वती और अलकनंदा की संगम पर तट पर होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेश शर्मा पूर्व खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष और कुलाधिपति मोतिहारी विश्वविद्यालय बिहार ने किया। कार्यक्रम में भैरव सेना के सदस्यों भी मौजूद रहे। राजगुरु कृष्णानंद नौटियाल, ठाकुर नरेंद्र सिंह राठौर, ठाकुर गौरव सिंह बर्त्वाल, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल आदि लोगों ने यात्रा में आए हुए लोगों का स्वागत किया। तत्पश्चात यात्रा देहरादून से गंगा आरती के लिए ऋषिकेश रवाना हुई।
यात्रा में महेश कुमार धीमान, कुंदन सिंह टकोला, महेश चड्ढ़ा, जगत सिंह जंगली, सच्चिदानंद भारती एवम कार्यक्रम के संयोजक ,सुरेश सुयाल विभाग प्रचालक संघ प्रांत सेवा प्रमुख कार्यक्रम मे मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!