एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही भरपूर प्रयासः सीएम धामी




देहरादून में चल रहे उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत करते हुए कहा कि राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ाने के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। और कोविड काल के बाद पर्यटन क्षेत्र को हुई हानि से उबारने के लिए साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिए एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों की अपार संभावना है। इसीलिए हमने पर्वतारोहण से संबंधित सेवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एडवेंचर फेस्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे।

