April 29, 2024

संघ लोक सेवा आयोग के लिए चयनित हुऐ चमोली के लाल डॉ.धीरज सिंह कुवंर, क्षेत्र में खुशी की लहर

#Chamoli Joshimath

चमोलीःसीमांत विकास खंड जोशीमठ जनपद चमोली के नीती घाटी के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी के डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर ने देश के सर्वाेच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में 959 रैक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। इस खबर के बाद उनके गृह जनपद चमोली में जश्न का माहौल है।
डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर का जन्म 24 अक्तूबर 1997 को जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुआ बचपन से ही डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर पढ़ने लिखने में अब्बल थे। उनके पिता प्रोव धन सिंह कुंवर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है और माता सावित्री देवी कुंवर गृहणी है। परिवार में तीन भाई बहिनों में सबसे छोटे है। डॉ. धीरज कुवंर की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुई। तत्पश्चात हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट थरेसा स्कूल हल्द्वानी से पास किया उसके बाद एमबीबीएस की डिग्री मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से ली। डॉ धीरज सिंह ने अपनी प्रतिभा को साबित कर देश की सर्वाेच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में अपना चयन सुनिश्चित कर इस सफलता हासिल की। उनकी इस खास सफलता पर सम्पूर्ण चमोली जनपद व समस्त नीती माणा घाटी ने खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Chamoli: Dr. Dheeraj Singh Kunwar of Dronagiri, the most remote village of Neeti valley of Joshimath district, Chamoli frontier development block, passed the examination by securing 959 ranks in the Public Service Commission, the country’s highest examination body. After this news, there is an atmosphere of celebration in his home district Chamoli.
Dr. Dheeraj Singh Kunwar was born on 24 October 1997 in Gopeshwar, the headquarters of Chamoli district. Since childhood, Dr. Dheeraj Singh Kunwar was capable of reading and writing. His father Prof. Dhan Singh Kunwar is working as Principal in Government Post Graduate College and mother Savitri Devi Kunwar is a housewife. He is the youngest among three siblings in the family. Dr. Dheeraj Kuwar’s primary education took place in Gopeshwar, the headquarters of Chamoli district. After that, he passed high school and intermediate examination from St. Theresa School, Haldwani and then took MBBS degree from Maulana Azad Medical College, New Delhi. Dr. Dheeraj Singh proved his talent and achieved this success by ensuring his selection in the country’s highest examination, Union Public Service Commission. On this special success of his, the entire Chamoli district and the entire Neeti Mana valley have expressed a wave of happiness.

पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
चमोली।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!