January 15, 2026

चमोली के नवनियुक्त डीएम हिमांशु खुराना ने किया अपना पदभार ग्रहण

चमोली। नवनियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज क्लेक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत् रूप से कार्यभार ग्रहण किया। क्लेक्ट्रेट पहुंचने पर नवनियुक्त जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने क्लेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय लिया।

आप को बता दें कि नवनियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना 2015 बैच की आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व वे रूद्रप्रयाग और रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट, काशीपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट/नगर आयुक्त तथा उद्यमसिंह नगर और पौडी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर, व्यैक्तिक अधिकारी राजेद्र प्रसाद जुयाल, प्रभारी मुख्य कोषाधिकारी सुश्री दीपिका चैहान, उपकोषाधिकारी सत्य प्रसाद गौड, लेखागार रोकड़ यशवंत सिंह रावत, अर्थ एवं संख्याधिकारी एएस जंगपांगी, डीडीएमओ एनके जोशी, एडीईओ बीएस रावत आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!