विधायक के आश्वाशन के बाद माने ग्रामीण



जोशीमठ। आखिरकार प्रसाशन को चार दिन बाद ग्रामीणों से वार्ता करने में सफलता मिल गयी थी ,लेकिन एक घंटा सड़क निर्माण कार्य के बाद महिलाओ ने फिर काम रोक दिया है,,वार्ता के दौरान रेणी के ग्रामीणों और प्रसाशन के बीच कई बार नोकझोक भी हुई ,ग्रामीणों ने लिखित देने की भी माँग की गई, इसके बाद क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट भी रेणी पहुँचे और ग्रामीणों से वार्ता की, और उन्हें भूगर्भीय सर्वे कराने के साथ गौरा देवी का भव्य स्मारक बनाने का आश्वाशन दिया ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण में उनकी नाप भूमि सहित भवन भी जा रही है उन्हें तुरंत विस्थापित किया जाय ,इस सड़क निर्माण से 14 परिवारों की नाप भूमि और भवन जद में आ रहे है ,प्रसाशन से एडीएम ,तहसीलदार पुलिस सीओ मौके पर जुटे रहे,अब जाकर भारत चीन सीमा पर रेणी में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो पाया, बीआरओ ने युद्धस्तर पर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है ,

भारत चीन।सीमा पर मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग सम सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, यहाँ से भारत चीन सीमा पर सेना, आईटीबीपी सहित सीमा के दर्जनों गांवों की आवाजाही होती है, इसके चलते सेना, आईटीबीपी ,सीमा पर लोगों को भारी दिक्कतों से दो चार होना।पड़ा, सेना अपना सामान ट्रॉली के माध्यम से ले जा रही है,
वही ऋषिगंगा के उफान और गांव में हो रहे भारी भू धसाव से ग्रामीण दहशत में है, अभी लोग 7 फरबरी की आपदा को भूले नही उनके जेहन में वही ख़ौफ़ है इस जल प्रलय में यहाँ: दर्जनों लोग लापता है
बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल का कहना है कि एक घंटे काम करने के बाद महिलाओ ने फिर काम रोक दिया है ,यहाँ पर अब 150 मीटर रोड काटना पड़ेगा, अगर कोई व्यवधान न तो एक हफ्ते में सड़क निर्माण कर लिया जाएगा, बीआरओ अलर्ट मोड में है 3 जेसीवी 50 मजदूर 4 दिन से मौके पर है ज्यो ही वार्ता होगी युद्धस्तर पर कार्य किया जाएगा

