चमोली: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना बिजनौर से गिरफ्तार
चमोली पुलिस की बड़ी सफलता: दो बड़ी चोरी की वारदातों का तेज़ अनावरण, अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार
चमोली पुलिस ने जिले में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का त्वरित खुलासा करते हुए एक शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना सलीम पुत्र नफीस, निवासी अकबराबाद, बिजनौर (उ.प्र.) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर टाटा कंपनी के कीमती ACSR Moose Conductor बिजली के तार और एक चोरी की मोटरसाइकिल (UK 07DA 6127) बरामद कर ली है।
मामला तब सामने आया जब 08 दिसंबर 2025 को वादी अरुण बासकण्डी ने थाना पोखरी पर तहरीर देते हुए बताया कि हापला–गोपेश्वर रोड पर रखे टाटा कंपनी के बिजली के कीमती कंडक्टर तार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 11/2025 पंजीकृत किया गया।
इसके अगले दिन 09 दिसंबर को सतेन्द्र सिंह बिष्ट ने तहरीर देते हुए बताया कि पीएनबी बैंक त्रिशूला के पास से उनकी अपाचे मोटरसाइकिल अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 12/2025 दर्ज किया गया।
मामलों की गंभीरता को देखते हुए एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने तत्काल विशेष टीम का गठन किया। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक रुकम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से कोटद्वार, हरिद्वार और बिजनौर में दबिशें दीं।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम को बिजनौर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लगातार तार चोरी कर रहा था। चोरी के दौरान पुलिस की भनक लगने पर उनकी पिकअप गाड़ी मौके पर ही बंद हो गई, जिसके बाद वे वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग गए।
घर लौटने के लिए उन्होंने पीएनबी त्रिशूला के पास खड़ी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे चुरा लिया, लेकिन नंदप्रयाग–सेकोट मार्ग पर डर के कारण उसे झाड़ियों में छिपाकर फरार हो गए।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल तथा कीमती कंडक्टर तार बरामद कर लिए। आरोपी सलीम के खिलाफ थाना नगीना, जिला बिजनौर में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी चमोली ने कहा कि चोरी की घटनाओं का त्वरित अनावरण पुलिस की मुस्तैदी का प्रमाण है। जिले में किसी भी संगठित अपराध को जड़ से खत्म किया जाएगा। गिरोह के बाकी तीन आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे।
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक रुकम सिंह
अपर उपनिरीक्षक दलबीर सिंह
हेड कांस्टेबल अरुण गैरोला
कांस्टेबल भरत टोलिया
कांस्टेबल आशुतोष तिवारी (SOG)
कांस्टेबल राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सेल)
