चमोली: नारायण बगड बूंगा गांव में पौराणिक पांडव नृत्य का भव्य शुभारंभ,युवाओं ने ली नशा मुक्ति का संकल्प
Chamoli: Grand inauguration of mythological Pandava dance in Narayan Bagad Bunga village, youth took pledge to get rid of drug addiction.
विकास खंड नारायण बगड़ बूंगा ग्राम सभा में 900 सौ साल पौराणिक पांडव नृत्य का आयोजन 1 दिसम्बर को दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
ग्राम सभा के बुजुर्गो ने पांडव गीत गाकर एवं वैदिक मंत्रों से पांडव एवं भूमियाल का आवाह्न किया गया जिसके पश्चात बहुवचन ले कर सभी देवी देवता बाण काटने गये तथा थराली विधानसभा के विधायक भोपाल राम टम्टा,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी द्वारा पांडव नृत्य का आयोजन प्रारंभ किया गया। ग्राम सभा की महिला मंगल दल युवा मगंल दल द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया।
पांडव नृत्य में ग्राम सभा के छोटे छोटे बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये, साथ ही ग्रामीण में बहुत उत्सुकता देखने को मिली ।
गांव के मुख्य पुजारी आचार्य मोहित रतूड़ी द्वारा शस्त्र पुजन एवं पांडवो का पूजन विधिवत रूप से कराया गया । पांडव नृत्य का आयोजन 11दिसम्बर को विराम दिया जायेगा इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष रधुवीर नेगी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप नेगी, सचिव रधुवीर सिंह नेगी (पधान),संयोजक संदीप कुमार, ग्राम प्रधान अनीता देवी युवा मंगल दल अध्यक्ष,उत्तम सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सीमा देवी संरक्षक गजे सिंह नेगी सभी सदस्यों को ग्राम सभा द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया।
पांडव नृत्य के प्रथम दिवस के दिन बुजुर्गो का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। तथा ग्राम सभा द्वारा नशा मुक्ति अभियान भी चलाया गया ।
बतौर कार्यक्रम में नारायण सिंह, त्रिलोक सिंह,शेर सिंह, जम्न सिंह, अब्बल सिंह, राजेन्द्र सिंह,मंगल सिंह, नेगी अंकित नेगी,संदीप नेगी, सौरभ नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी,दिगपाल सिंह, प्रदीप नेगी, अशोक नेगी, बलवंत सिंह,महिपाल सिंह,चन्द्र सिंह, शाबर सिंह, जयवीर सिंह नेगी, देव सिंह नेगी उपस्थित रहे।