October 24, 2025

कुत्ते के काटने पर कुत्ते स्वामी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

भले ही इंसानी मारपीट का मुकदमा लिखवाने के लिए कई लोगों को पुलिस थानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन उधम सिंह नगर में एक ऐसा मुकदमा दर्ज हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां.. उधम सिंह नगर की बाज़पुर कोतवाली में एक कुत्ते के काटने पर कुत्ते स्वामी पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

दरअसल मामला ये है कि बाजपुर के एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के एक व्यक्ति पर उसके पिता को अपने पालतू कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसके पिता टहल सिंह डेरी में दूध देने के लिए जा रहे थे कि गांव के जगदीश चंद्र गौड़ ने अपनी पुरानी रंजिश के चलते अपने पालतू कुत्ते को टहल सिंह को काटने के लिए छोड़ दिया। नीटू सिंह ने बताया कि पालतू कुत्ते के काटने से उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जहां आसपास के लोगों ने उसके पिता को कुत्ते से बचाया और उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं बाजपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!