December 11, 2024

सी. के. एस. फाउन्डेशन पोखरी ने जूनियर हाईस्कूल भिकोना में छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में दी जानकारी।

 

सी.के. एस. फाउन्डेशन ने जूनियर हाईस्कूल भिकोना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सी के एस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट सी के शर्मा ने कहा कि सी के एस फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित कम्प्यूटराईजिड मोबाइल वैन के माध्यम से निशुल्क कम्प्यूटर की शिक्षा देना , ऑनलाइन लाईब्रेरी उपलब्ध कराना साथ ही उन्हें आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना है ।
फाउंडेशन प्रत्येक गांव के नजदीक सड़क पर मोबाइल बैन माध्यम से फाउंडेशन के कर्मचारी उस गांव के बच्चों को आनलाईन आधुनिक शिक्षा प्रदान करेंगे ई लाईब्रेरी उपलब्ध करायेगे साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा भी प्रदान करेंगे ,
इस अवसर पर फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी पूनम शर्मा ,सोशियल मीडिया मैनेजर पूर्णिमा राव , प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप यादव ,पंकज विष्ट ,विजय नेगी ,राम सिंह , मुजम्मिल ,शशिविनदू ,ने भी कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं अभिभावकों और अध्यापकों को फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ,कार्यक्रम में हाईस्कूल भिकोना के प्रधानाध्यापक डी एस रावत , गिरीश किमोठी , भिकोना के प्रधान धीरेन्द्र सिंह राणा , इंद्रेश राणा , नरेन्द्र रावत , बलवीर कण्डारी ,रेनू देवी ,सुशमा देवी , सावित्री देवी , दफ्तरी लाल , संदीप बर्त्वाल, सहित तमाम अध्यापक ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण और छात्र छात्राये मौजूद थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!