उत्तराखंड पुलिस :अंदरूनी कानून व्यवस्था से लेकर बार्डर सुरक्षा पर निगेहबानी


देहरादून
सामारिक दष्टि से महत्तवपूर्ण और पड़ोसी देश चीन से लगने वाले बार्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तराखंड़ पुलिस ने बडा फैसला लिया है अब देहरादून की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिले डायल 112 योजना के तहत अपने अपने जिलों में लगे सभी CCTV कैमरों का वीडियो आउटपुट अपने कंट्रोल रूम में वीडियो वॉल पर लेकर आयेंगें इस पर निर्णय लेते हुये पुलिस महानिदेशक ने जिलों के कप्तानों को निर्देशित कर दिया है।



इससे पूरे जिले पर पैनी निगाह रखी जा सकेगी संदिग्धों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम पंहुच सकेगी इसके साथ ही पुलिस ने ऐसे इलाके जो कि दूरस्थ और सीमा के लिहाज से संवेदनशील है वहाँ ड्रोन कैमरे उडाकर निगेहबानी करने का निर्णय भी लिया गया है ।
पुलिस प्रवक्ता और कानून व्यवस्था के DIG के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से ये बेहद जरूरी निर्णय लिया गया है जिलों की अंदरूनी कानून व्यवस्था से लेकर बार्डर सुरक्षा और निगेहबानी के लिये जरूरी कदम है !
