पोखरी में आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी : क्वांटम युग की संभावनाओं और चुनौतियों पर मंथन
पोखरी (चमोली)।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में “क्वांटम युग का आरंभ : संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में ब्लॉक के 19 विद्यालयों से 29 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा अधिकारी पोखरी नेहा भट्ट ने किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने क्वांटम युग की उपयोगिता और विभिन्न क्षेत्रों में इसके महत्व पर अपने विचार रखे। विज्ञान ब्लॉक सह-समन्वयक सुरेंद्र राणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि, अनुसंधान के प्रति चिंतन और समाज में वैज्ञानिक जागरूकता का विकास होता है।
संगोष्ठी में निर्णायक मंडल की भूमिका दयाल गाड़िया, सतीश चंद्र खाली, अजयपाल रावत और श्रीमती पूनम रानी ने निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक प्राचार्या विजयलक्ष्मी रावत एवं मार्गदर्शक शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
अंत में चयनित छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विजयी प्रतिभागी आगामी 8 अक्टूबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर में आयोजित जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी में अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग करेंगे।
