पोखरी खादी मेले में युवा कल्याण के तत्वाधान में महिला मंगल दलों का ब्लाक स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पोखरी हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले में युवा कल्याण के द्वारा ब्लाक स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंगल दलों से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
ब्लाक स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत जखमाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ग्राम पंचायत बमोथ द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पंचायत सलना ने प्राप्त किया।
प्रथम द्वितीय और तृतीय को युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत एवं शिक्षक बृजेंद्र कठैत ने नगर राशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने समस्त ग्राम पंचायतों से जिन महिलाओं मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया उन महिला मंगल दलों एवं नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत का आभार जताया।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा युवा कल्याण के द्वारा इस प्रकार के आयोजन से महिला मंगलों को आगे बढ़ने का मौका मिला रहा है यही मंच आगे बढ़ने का मौका देते हैं उन्होंने महिला मंगल दलों की कार्यक्रम की जमकर सराहना की
इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, डॉ बृजेंद्र कठैत, हरेंद्र सिंह, राकेश भट्ट, मयंक पंत, कुशुम गडिया, सहित तमाम लोग मौजूद थे मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया।