BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री से मंदिरों के सौंदर्यीकरण व ढांचागत विकास के कार्यों को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से कराने का अनुरोध किया। बद्रीनाथ और केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य के साथ केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरु कर दिया गया है।