August 29, 2025

सीएम पर भाजपा का मंथन जारी, अब इन नामों में से किसी एक पर लग सकती है मुहर

देहादूनःउत्तराखंड में बीजेपी को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है। पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी के अपनी विधानसभा क्षेत्र खटीमा से हार जाने के बाद भाजपा फिर दुविधा में पड गई हैं कि धामी को सीएम बनाया जाय या नहीं? इस बीच सीएम पद की दौड़ में चल रहे अन्य नामों की चर्चा भी चल पड़ी है। लेकिन जिस प्रकार का घटनाक्रम बीते साल देखने को मिला उससे यह अंदाजा लगाना मुस्किल है कि हारने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी फिर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेगे या किसी अन्य चेहरे पर विचार हो सकता है।
मोदी लहर का जादू बरकार रहते हुऐ एक बार फिर से कांग्रेस के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पडा है। लेकिन कांग्रेस के लिए चिन्ताजनक स्थिति यह है कि उसका कैडर वोट लगतार घटता जा रहा है। कांग्रेस के जितने भी विधायक इस बार चुनकर आये वह अपने स्यंम के जनाधार के आधार पर जीतकर आये है। जबकि भाजपा के अधिकतर प्रत्यासी मोदी के नाम पर चुनकर आये है।
बहरहाल नये मुख्यमंत्री के नामों की फहरिस्त में पुष्कर सिंह धामी के अलावा ऋतु खण्डूरी,अजय भट्ट,सतपाल महाराज आदि नामों की चर्चा हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी की भाजपा हाईकमान इन नामों में से किसी एक पर मुहर लगाता है या बीते साल की तरह किसी नये चेहरे को लाया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!