August 3, 2025

BJP ने शुरू की उत्तराखंड 2022 की तैयारी, यहां होगा रणनीति पर मंथन

भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य की सत्ता पर काबिज़ संगठन भारतीय जनता पार्टी की कल रविवार से प्रदेश स्तरीय चिंतन बैठक शुरू होने जा रही है। रामनगर स्थित एक निजी रिसोर्ट में रविवार शाम 3 बजे से चिंतन बैठक शुरू होगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी. एल. सन्तोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत समेत सभी मंत्री और करीब 35 प्रदेश प्रभारी व सभी महामंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान पार्टी की स्थिति, टिकट वितरण और विपक्ष की कमजोरी को हथियार बनाने पर भी मंथन होगा। खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पार्टी के इस चिंतन शिविर में दो दिन रामनगर प्रवास करेंगे और केंद्रीय मंत्रियों आदि बड़े नेताओं के भी ढिकुली में पहुंचने के चलते प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है।

कार्यक्रम संयोजक राकेश नैनवाल ने बताया कि भाजपा का चिंतन शिविर हर पांच साल में होता है। इससे पहले यह ऋषिकेश में हुआ था। इस बार यह ढिकुली में 27 से 29 जून तक चलेगा। पहले दिन स्वागत के बाद वरिष्ठ नेता पार्टी की मजबूती का मंत्र देंगे। इसके बाद पार्टी की नीतियों पर फोकस कर सरकार की योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का संदेश दिया जाएगा। प्रदेश के नेताओं के अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी चिंतन शिविर में रहेंगे। शिविर की तैयारियां पूरी हैं। ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में यह कार्यक्रम रखा गया है। चुनाव से पहले रामनगर में तीन दिनी चिंतन शिविर में 2022 को लेकर भाजपा अपने मंसूबे साफ कर देगी। चुनाव में वह जनता को किस तरह रिझाएगी, इसको लेकर भी नेता अपनी बात रखेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!