December 22, 2024

बद्रीनाथ मैं नमाज पर विवाद मामले ने पकडा तूल

चमोली :  विश्व हिंदू परिषद और हिंदू वादी संगठनो से जुड़े लोगों द्वारा बद्रीनाथ में मुस्लिम समुदाय के मजदूरों द्वारा ईद के अवसर पर नमाज पढ़ने पर उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने तहसील परिसर में सांकेतिक धरना देते हुए कहा कि बद्रीनाथ धाम हिंदुओ का पवित्र धाम है। ऐसे में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग इस पवित्र जगह में नमाज पढ़कर हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे है। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

– पंकज डिमरी पूर्व जिला महामंत्री भाजपा ने कहा कि कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर श्री बद्रीनाथ धाम में मुश्लिमों के द्वारा नमाज पढ़ने का संदेश भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है, जो कि पूर्ण रूप से तथ्यहीन है।
जबकि सत्यता यह है कि बद्रीनाथ धाम में आस्था पथ नामक संस्था की पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें कार्य कर रहे मुश्लिम मजदूरों द्वारा आज ईद के त्यौहार के अवसर पर बंद कमरे में लाउडस्पीकर का प्रयोग किये बिना एवं मौलवी की अनुपस्थिति में तथा कोरोना गाइड लाइन व नियमों का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गयी है।
तथाकथित इन आरोपों की जांच हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है, यदि उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन करना पाया जाता है तो उनके विरुद्ध डीएम एक्ट में कार्यवाही की जाएगी।
आम जनमानस से अपील है कि कृपया बिना सत्यता जाने इस प्रकार के भ्रामक संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित कर सांप्रदायिक भेदभाव की भावना को बढ़ावा ना दें।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!