दहशत: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला



थराली विकासखण्ड के सोल क्षेत्र में भालू के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में दशहत बनी है। बीते दो महीनों में इस क्षेत्र में फिर भालू के हमले की तीसरी घटना सामने आई हैं। ताजा मामला सोल घाटी के रुईसाण गांव का है, जहां अपने मकान के पास ही खेत मे बागवानी का काम कर रहे 75 वर्षीय गुदाली राम पर भालू ने अचानक हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल को उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

