गाय चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर



चमोली। पहाड़ों में भालू के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं थराली विकासखण्ड के सोल क्षेत्र में एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार डुंगरी गांव निवासी लखपत राम सुबह गायों को चराने के लिए डुंगरी से 4 किमी दूर जंगलों की ओर गए थे। और जब गायों को लेकर वापस आ रहे थे तब भालू ने लखपत राम पर हमला कर घायल कर दिया। हालांकि लखपत राम ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई ।वहीं घायल लखपत राम को उनके परिजन chc थराली लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में स्कूल जाते समय भालू ने एक शिक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लगातार हो रहे इस तरह के भालू के हमले ने वन महकमे की भी चिंता बढ़ा दी है।

