बड़मा पट्टी में पहली बार आयोजित होगा बड़मा औधोगिक एवं कृषि विकास महोत्सव मेला,नवरात्रि में होगी तारीख तय।
रूद्रप्रयाग: पट्टी बड़मा मेें आजादी के बाद पहली बार आयोजित होने जा रहा है पट्टी बड़मा औधोगिक एवं विकास महोत्सव मेला का आयोजन। जिसके लिए क्षेत्रीय नागरिकों ने जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों मैं आयोजित होने वाले कृषि एवं औधोगिक विकास मेले केआयोजन होते रहते हैं ।
उसी तर्ज पे क्षेत्रीय जनता पटटी बडमा के दिगधार में भब्य कृषि एवं औधोगिक विकास बडमा महोत्सव मेले का आयोजन सुनिश्चित किया जाने का प्रयास कर रही है। जिसमें क्षेत्रीय जनता की राय सुमारी शुरू होने लग गई है इसके लिए जनप्रतिनिधियो की महत्वपूर्ण उपस्थिति होनी आवश्यक है जिसके लिए आने वाले नवरात्रि में बडमा महोत्सव हेतु एक बैठक होनी सुनिश्चित की गई है।
सभी सम्मानित क्षेत्रीय जनता की आवश्यक उपस्थिति जरूरी होगी,
इस सम्बन्ध मैं बडमा विकास संर्घष समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेन्द्र बुटोला ,सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता विशम्बर रावत सहित क्षेत्रीय सामाजिक, राजनीतिक,एवं जनप्रतिनियोअं ने राय दी की समस्त क्षेत्रीय जनता की चाहत है बडमा महोत्सव हो जिस पर हम सभी को क्षेत्रीय जनता की भावना की कद्र करते हुये इस मेले के लिए सक्रिय होना होगा।
साथ ही बड़मा महोत्सव को राजनीतिक भावना से परहेज कर क्षेत्रीय एकता को ताकत देने के प्रयास को महत्व देकर सभी सम्मानित वर्तमान जन प्रतिनिधिगणो पूर्व जनप्रतिनिधिगणो का तथा सामाजिक,साहित्यिक ,सांस्कृतिक शिक्षाविद,महिला मंगल, दलों युवक मंगल दलों ,आदि क्षेत्रों में ख्याति रखने वालों ,को भब्य सम्मान किया जायेगा ।
पहली बार आयोजित होने वाले बडमा औधोगिक एवं कृषि विकास महोत्सव मेले की तैयारियों के लिए नवरात्रि की तिथि को मूहुर्त कर आगे की तैयारियों की रूपरेखा तय होगी।
जिसके लिए क्षेत्रीय गणमान्य लोगों
से चर्चा प्रारम्भ की जा रही है साथ ही विधायक सहित तमाम जनप्रतिधियों से भी उक्त आयोजन हेतु मार्गदर्शन लिया जायेगा।
स्थानीय जनता में मेले के आयोजन की सुगबुगाहट से उत्साह भी नजर आ रहा है मेले के आयोजन में सभी प्रधान गणं,क्षेत्र पंचायत गण,जिला पंचायत सदस्य का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधिगण भी इस मेले के पहली बार आयोजित होने से उत्सुक बने हैं।
बडमा औधोगिक एवं कृषि विकास महोत्सव मेले के लिए विगत वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेन्द्र बुटोला,सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष बडमा विकास संर्घष समिति कालीचरण रावत,सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता विशम्बर रावत,जिलापंचायत सदस्य स्यूर रेखा बुटोला चौहान,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद रौथाण,क्षेत्र पंचायत थाती बडमा नीमा देवी,प्रधान थाती बडमा, ज्योति देवी, प्रधान मुन्नादेवल पूनम मैठाणी,प्रधान जखोली बडमा बलराम पंवार प्रधान डंगवाल गाँव पुरूषोत्तम लाल,प्रधान डोभा प्रकाश सिहं प्रधान उत्तर्सू संदीप सिंह प्रधान किरोडा नरेंद्र उछोली,प्रधान सेम बड़मा क्षेत्र पंचायत ऊत्तर्सू सहित तमाम बडमा क्षेत्र की जनता महोत्सव के प्रति उत्साहित है।