अनसूया मेले में विशाल भण्डारे का आयोजन करेगा बम बम भोला परिवार
गोपेश्वर चमोली:सती शिरोमणि माता अनसूया मेले को लेकर जहां एक ओर क्षेत्र में खुशी व उत्साह का माहौल बना हुआ है। वही बीते कई सालों से अनसूया मेले के दौरान विशाल भण्डारे लगाने वाले भक्तों की तादात साल दर साल बढ़ती जा रही है। अनसूया मंदिर प्रागण के चारो ओर भण्डारे ही भण्डारे भक्तों की सेवा के लगाये जाते रहे है। माता अनसूया के भक्तों में बम बम भोला परिवार गोपेश्वर चमोली द्वारा हर साल की तरह इस साल भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें भक्तों के लिए चाय,पूरी,हलवा,छोले,कड़ी,चावल,जलेबी आदि का लजीज व्यंजनों का इंतजाम किया जायेगा।
बम बम भोला परिवार के सदस्य आचार्य वेद प्रकाश भट्ट ने बताया की माता अनसूया मेला जनपद का सबसे प्रसिद्ध व पौराणिक मेले में से एक है। पुत्रदायनी माता अनसूया मेले में दूर दूर से भक्त संतान प्राप्ति की कामना से आते है। जिनकी सेवा करने का मौका बम बम भोला परिवार हर साल मिलता है। उन्होंने बताया कि इस साल बम बम भोला परिवार के दीपक भट्ट,दीपक महाराज,मनोज,मनीष,भीम सिंह संजय आदि लोग भण्डारे में अपनी सेवा देंगे। उन्होंने माता अनसूया मेले में पधारने वाले सभी भक्तों को भण्डारे के प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
आपको बता दें की बम बम भोला परिवार द्वारा बीते दो सालों से लगातार माता अनसूया मेले के दौरान भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।