बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा,अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
चमोली: विधानसभा बदरीनाथ में पिछले महीने भर से हो रही भारी बारिश से कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। जिससे क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। यहां के ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
वही बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने ग्राम पंचायत कौंज-पौथनी के बेलीधार, खंडरा, मवल्टा व काणा गांव के अलावा नगर पालिका गोपेश्वर के अंतर्गत बुराली गांव के आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों को यथा संभव मदद का आस्वासन दिया।
इस दौरान विधायक बुटोला ने लोगों से बारिश से उत्पन्न समस्याओं की जानकारी ली व समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों को दूरभाष पर संपर्क कर जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कौंज-पौथनी व बुराली गांव में क्षतिग्रस्त स्थानों के निर्माण हेतु तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
यहां तक बुराली गांव में अभी कुछ ही दिन पूर्व उप-जिलाधिकारी चमोली, सिंचाई विभाग ने घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया था और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की व्यवस्था की। इसके अलावा आवश्यकतानुसार सभी चीजे उपलब्ध करवाई थी। उन्होने कहा कि इसके बाद भी गांव वालों की मांग पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।