बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा 24 घंटे के लिए रोकी,एलर्ट मोड़ पर जिला प्रशासन।



यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका, 55 लिंक मार्ग अवरुद्ध
जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर,
चमोली – गोपेश्वर- कुंड हाईवे पर दो दिन रोक
नदियों का बढ़ा जलस्तर, लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह
सीमांत जनपद चमोली में
लगातार हो रही भारी बारिश को को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है । आगामी 24 घंटे के लिए बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक लगा दी गई है । सभी तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया गया है ।


जिले में लगातार कई दिनों से भारी बारिश के चलते आपदा परिचालन केंद्र से जुड़े विभागों को 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं । भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सहित लिंक मार्ग बाधित हो रहे हैं । जिससे तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिले में इस समय 55 लिंक मार्ग अवरुद्ध है । जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं । बदरीनाथ हाईवे आज तीन स्थानों पर बंद था। जिसे दोपहर को यातयात के लिए खोल दिया गया। भारी बारिश के चलते नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क करते हुए नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है । कई स्थानों पर लोगों को नदी किनारे से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है ।
प्रशासन द्वारा आज 24 घंटे के रेड अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा के तहत बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आगामी 24 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है । बाहर से आए हुए सभी तीर्थ यात्री व पर्यटकों को सुरक्षा की दृष्टि से बद्रीनाथ,जोशीमठ, पीपलकोटी,चमोली, गोचर सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है । इसके साथ ही चमोली – गोपेश्वर – कुंड- हाईवे पर जगह-जगह हो रहे भूस्खलन को देखते हुए आगामी दो दिनों के लिए रोक लगा दी गई है । इस मार्ग पर अब दो दिन सिर्फ आवश्यक सेवाओं के वाहनों की आवाजाई। रहेगी ।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में बदरीनाथ हाईवे सहित लिंक मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं । बदरीनाथ हाईवे को आज सुचारु कर दिया गया है। जबकि अन्य लिंक मार्गो को खोलने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है । साथ ही कई जगह लोगों को वहां से हटाकर अन्यत्र ले जाया जा रहा है । जिसके लिए राजस्व कर्मियों को आदेश दे दिए गए । उन्होंने यात्रियों से मौसम को देखते हुए यात्रा करने की सलाह दी है ।

