बाबा केदारनाथ पंहुची माॅ चण्डिका की ब्रह्मडोली,बह्ममहुर्त में होगा बाबा केदारनाथ से मिलन



भानु प्रकाश नेगी,केदारनाथ
![]()
![]()
8 माह व 200 गांवों का भ्रमण कर बाद बाबा केदारनाथ से मिलने को माॅ चण्डिका देवी की ब्रह्मडोली केदारनाथ धाम में पंहुची। जहां ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने पर माॅ चण्डिका भवानी की देवडोली बाबा केदार से मिलन करेगी।इससे पहले त्रिजुगीनारायण से माॅ चण्डिका की दिवरा ने गौरीकुंड में स्नान किया।तत्पश्चात बाबा केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया। बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के देश-विदेश से आये भक्तों ने भी पूरे रास्ते में जयकारे लगाये।
इस दौरान दिवरा यात्रा समिति के पदाधिकारीगण,देवगण व दिवरा यात्रा मे सामिल तमाम भक्त सामिल रहे।
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर को भव्य आकर्षण तरीके सजाया गया।कपाट खुलने से पूर्व हजारो की तादात में बाबा केदारनाथ के भक्त केदारनाथ धाम पंहुच गये है।केदारनाथ धाम में बाबा के भजन व कीर्तन कर माहोल भक्तिमय बना दिया।

