वाइब्रेंट विलेज माणा में आयुवेदिक जगरूकता अभियान का किया गया आयोजन





चमोली(माणा)ःआयुर्वेद के प्रति जागरूक अभियान के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चमोली द्वारा चयनित टीम ने वाइब्रेंट विलेज ग्राम माना ,ब्लॉक जोशीमठ (चमोली) में ग्रामीण जनमानस को आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों को अपना कर सुखायु एवं दीर्घायु प्राप्त करने पर विचार स्थानीय भाषा में बताया गया। एवं आयुर्वेद के महत्व के बारे मे ग्रामीणांे में जन-जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर मे 53 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क औषधि वितरित की गई।
टीम राजकीय आर्यवेदिक चिकित्सालय श्री बद्रीनाथ धाम के नोडल अधिकारी द्वारा आयुर्वेद के सिद्धांतों को ग्रामीण जनमानस तक विस्तार से समझाया। टीम में चिकित्साधिकारी डॉक्टर त्रिलोक सिंह रावत,फार्मासिस्ट राकेश रावत सम्मलित रहे।


