देवस्थान में 13 साल बाद आयोजित रामलीला में कलाकारों ने बांधा समा





चमोली/पोखरीःदेवभूमि उत्तराखंड के अनेक गांवों में मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम की नर लीलाओं का मंचन हो रहा है। सुपर स्पीड 5 जी इंटरनेट के वर्तमान समय में भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित नाटक देखने के लिए जिस प्रकार से भीड़ जुटती है वह यह सावित करने के लिए काफी है कि भगवान राम मनुष्य के युग युगांतर तक आर्दश रहेंगे।
इसी क्रम में जनपद चमोली के पोखरी व्लाक नगर पंचायत क्षेत्र देवस्थान में विगत कई दिनों से राम लीला का मंचन किया जा रहा है। 13 साल बाद आयोजित रामलीला के मंचन पर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। रामलीला कमेठी देवस्थान के आयोजकों का कहना है कि,इस कार्यक्रम के लिए एक माह की ट्रेंनिग कलाकारों को दी गई थी।
सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्रवण सती का कहना है कि 2009 के बाद आयोजित रामलीला मंचन का मकसद गांव की धियांणियों व प्रवासी ग्रामीणों को एकत्र करना है साथ ही नई पीड़ी के बच्चों को भगवान राम के आदर्श चरित्र को नाटक के माध्यम से समझाना है।
भाजपा युवा नेता जितेन्द्र सती रामलीला मंचन के कार्यक्रम से खासे उत्साहित नजर आये,उन्होंने पहली बार रामलीला में अभिनय कर रहे नवोदित कलाकारों व सम्पूर्ण रामलीला कमेठी का धन्यवाद दिया।
वही रामलीला कमेठी के सहयोग दे रहे युवाओं का कहना है कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण युवाओं के साथ साथ समाज एकता के सूत्र में बंधता है।
रामलीला के दौरान मेधनाथ लक्ष्मण संवाद,लक्ष्मण शक्ति,हनुमान भरत संवाद, व मेधनाथ वध का कलाकारों के द्वारा शानदार अभिनय किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस दौरान कई कलाकारों ने नृत्य व गायन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वही रामलीला कमेठी देवस्थान ने सभी सहयोगियों का आभार व धन्यवाद किया।
इस दौरान रामलीला कमेठी के अध्यक्ष देवेन्द्र सती,उपाध्यक्ष गोपी प्रसाद सती,कोषाध्यक्ष श्रीधर सती समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहें मंच संचालन टी.पी.सती व उपेन्द्र सती ने किया।
-भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज,देवस्थान पोखरी चमोली

