May 9, 2025

खुशखबरी: नागनाथ पोखरी में फिर शुरू होगा आर्मी कैम्प: कर्नल अजय कोठियाल 

 

नागनाथ पोखरी में एक बार फिर से आर्मी कैम्प का जल्द शुभारंभ होगा।यह बात निम के पूर्व प्रधानाचार्य , यूथ फाउंडेसन के संस्थापक व भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने पोखरी में कही।
कर्नल अजय कोठियाल 16 वें हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादीग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरादोत्सव मेला पोखरी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ कही।
हिमवंत प्रदेश न्यूज डिजीटल टीवी पर एक इन्टरव्यू के दौरान उन्होने कहा कि इस कैम्प को शुरू करने के लिए कुछ एनओसी ली जा रही है उसके बाद जल्दी ही इसे शुरू किया जायेगा।
इस दौरान उन्होने कहा की पहाडी जनपद के युवा व महिलाओ में अदम्य साहस होता है। देश
सेवा में इनका बिशेष योगदान है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा युवा नेता व पूर्व डीएवी छात्र संघ महासचिव भगवती प्रसाद मैन्दोली,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बहुगुणा,भाजपा युवा नेता मयंक पंत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!