October 31, 2024

पुलिस के अभद्र व्यवहार और अप्रिय घटनाओं से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने जताया रोष,सीएम से करेंगे शिकायत

Angered by the rude behavior of police and unpleasant incidents, ex-servicemen expressed their anger, will complain to CM

देहरादूनः पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के तत्वावधान में देहरादून और कोटद्वार से आये पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी वक्ताओं ने यह आक्रोश व्यक्त किया कि उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस हम पूर्व सैनिकों से इस प्रकार का अभद्र व्यवहार क्यों कर रही है। अभी कुछ समय पूर्व रिखणीखाल थाना पौड़ी गढ़वाल में बुजुर्ग पूर्व सैनिक को अभद्र गालियां दी गई और अभी सेलाकुई थाने में पूर्व सैनिक हवलदार निरंजन सिंह चौहान के साथ पुलिस वाले ने हाथा पाई कर दी और अब हवलदार चौहान अपने उपर हुए इस वारदात से बहुत ही दुखी है। हवलदार चौहान के साथ हुई इस घटना से क्षुब्द होकर उत्तराखण्ड के सभी पूर्व सैनिकों ने बैठक का आयोजन किया जिसमें निर्णय लिया गया कि इस प्रकार का व्यवहार जिस भी पुलिस कनिष्क अधिकारी ने किया उस के उपर सख्त कार्रवाई होना आवश्यक है। सैनिक पूछते हैं कि क्या पुलिस मैनुअल में पूछताछ के दरमियान थप्पड़ मारने का प्रावधान है ? हवलदार चौहान सेना से सेवा निवृत्त है। और अपने इलाके के सामाजिक कार्यों में उनका विशेष योगदान रहता है। साथ ही वे पूर्व सैनिक पछवादून कल्याण समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने जवाब दारी का निर्वहन कर रहे हैं। इस बैठक में सभी पूर्व सैनिक वक्ताओं ने आक्रोश जताया कि जहां पुलिस ने असमाजिक और अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने थी वहां वह अपनी कार्य कुशलता पूर्व सैनिकों पर अजमा रही है जो बिल्कुल भी शुभ नहीं है। इसके अलावा बहुत सी अप्रिय घटनाएं होती हैं जो किन्हीं कारणों से उजागर नहीं हो पाते। इस दौरान सभी वक्ताओं ने कहा कि यह मामला वे महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री , सैनिक कल्याण मंत्री और सभी स्तरों तक अवश्य पहुंचाएंगे। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व चन्द बनी क्लेमेनटाउन देहरादून में पूर्व सैनिक वीर बहादुर थापा को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कि कुछ बाहरी लोगों के हमले में उनकी मृत्यु हो गई थी सम्भवतः उसकी जांच रिपोर्ट आने बाकी है।
इस दौरान बैठक में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी , कैप्टन भगतसिंह राणा , महासचिव कैप्टन वीरेंद्र सिंह बिष्ट , सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत , कैप्टन अशोक लिम्बु , वीर पुर कांडली अध्यक्ष कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट , नायाब सुबेदार पूर्णानन्द थपलियाल, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, सुबेदार इतबर सिंह रावत, हवलदार धीरज थापा , हवलदार लक्ष्मन सिंह नेगी , कोटद्वार पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के महासचिव हवलदार मदन सिंह नेगी, सुबेदार मेजर राजेश बिष्ट, पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन आनन्द सिंह राणा, सुबेदार सतेन्द्र डोगरा, सुबेदार मेजर एस पी नौटियाल, कैप्टन विजय सिंह रावत हवलदार बलवन्त सिह , लेफ्टिनेंट खरक सिंह हवलदार कुन्दन सिंह ,सी पी ओ डी एस गुसाईं सभी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!