BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवार संग पहुंचे अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सपरिवार उत्तराखंड पहुंचे। जहां उन्होंने अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में महामृत्युंजय जाप, रुद्राभिषेक का पाठ किया। नड्डा का जागेश्वर पहुंचने पर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आज उनके क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है, कि जागेश्वर धाम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। हम सब उनका स्वागत करते हैं।


आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी नड्डा आगामी 20 और 21 अगस्त को उत्तराखंड में रहेंगे। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का देहरादून प्रवास का प्रोग्राम बन गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा फाइनल हो गया है। वह 20 और 21 अगस्त को रायवाला और हरिद्वार में ताबड़तोड़ 11 बैठकों में शिरकत करेंगे। प्रदेश भाजपा ने तीनों प्रदेश महामंत्रियों को तीन-तीन बैठकों की जिम्मेदारी सौंपी है। नड्डा प्रदेश भाजपा की कोर कमेट और टोली बैठक में भी भाग लेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

