चारधाम यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाये हो चाक-चौबंद:एस डीएम पोखरी


पोखरी:आगामी 30 अपै्रल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को शासन व प्रसाशन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है। वही राज्य सरकार के निदेशो पर चारधाम के मुख्य मार्गो के अलावा बैकल्पिक मार्गो को भी चाक चौबंद करने के लिए प्रसाशन ने कमर कस ली है। इस क्रम में चारधाम यात्रा के बैकल्पिक मार्गो में एक कर्णप्रयाग पोखरी रूद्र्र्रप्रयाग केदारनाथ मोटरमार्ग की सुचारू व्यवस्था व नगर पंचायत पोखरी में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए उप जिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई।
वही उप जिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद का कहना है कि चारधाम यात्रा के बैकल्पिक मार्ग कर्णप्रयाग पोखरी केदरनाथ मोटर मार्ग को सुचारू रखने व नगर पंचायत पोखरी में सभी आवश्यक सेवाये समय से पहले ठीक करने के निदेश संबधित विभागों को दिये गये है। ताकि यात्रियो को काई समस्या का सामना ना करना पडे।


चारधाम यात्रा के बैकल्पिक मोटरमार्ग कर्णप्रयाग पोखरी संकरा होने के कारण यहां पर जाम की समस्या सबसे परेशान करने वाली होती हैं ंवही इस खास बैठक में पंहुचे ए ई पीडब्लुडी मोहम्मद तस्दीक उद्दीन का कहना है। इन मोटर मार्गो पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। सभी यात्रा मार्ग अभी सुचारू रूप से संचालित किये जा रहे है।
बैठक के दौरान पेयजल,बिजली,पीडब्लुडी,नगर पंचायत पोखरी,स्वास्थ्य विभाग,खाद्य आपूर्ति, पुलिस विभाग समेत टैक्सी यूनियन व व्यापार संघ के अधिकारी मौजूद रहे। वही टैक्सी यूनियन पोखरी के संचालक मस्तू चौधरी का कहना है कि पोखरी में टैक्सी और प्रायवेट वाहन की संख्या बहुत ज्यादा है। पार्किग व्यवस्था न होने के कारण व टायलेटों में पानी न होने के कारण यात्रियों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के अलावा पोखरी नगर पंचायत से कार्तिक स्वामी व तुंगनाथ आदि कई प्रसिद्ध स्थानों को जाने का भी मार्ग है। जो यात्रा सीजन पर जाम व अतिक्रमण के कारण अक्सर बंद हो जाता है। जिससे स्थानीय व्यापारियों के अलावा श्रद्धालुओं को भी बड़ी परेसानी का कारण बन जाता है।