तीलू रौतेली सम्मान के बाद दून की डॉ .कंचन नेगी को भाजपा सांसद मनोज तिवारी से मिला influential indian अवार्ड
_दर्ज हुआ इनफ्लूएनशियल इंडियंस 2021 में नाम दर्ज
देहरादून
दिल्ली के एक हॉटल में आयोजित इनफ्लूएनशियल इंडियंस 2021 कार्यक्रम में भारत ke 51 इनफ्लूएनशियल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड की बेटी डॉ .कंचन नेगी का नाम अंतराष्ट्रीय ट्रेनर अनुसंधान एवं विकास की श्रेणी में दर्ज हो गया है , इस अवसर पर डी. सी. पी दिल्ली मेट्रो भी उपस्थित रहे ।
बता दें कि डॉ .कंचन नेगी एक अंतराष्ट्रीय एजुकेशनिस्ट भी हैं जो देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के स्कूल एवम विश्वविद्यालों में प्रशिक्षण देती हैं । ,वे भारत सरकार और राज्य के सरकारी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर ,उनकी नीतियों , योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य अपने प्रशिक्षण के माध्यम से बेहद बेहतरीन से करती हैं और साथ ही ग्रामीण महिलाओं, और बच्चों के उत्थान के लिए भी कार्य करती हैं ,और विद्या विहार फेज 2 ,देहरादून में रहती हैं
डॉ .कंचन नेगी को इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय , राष्ट्रीय एवम राज्य स्तरीय पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है जैसे तीलू रौतेली , मातृ शक्ति सम्मान , महिला शक्ति सम्मान, मोस्ट इंस्पिरेशनल वूमेन अवार्ड, बेस्ट इंटरनेशनल ट्रेनर अवार्ड, राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड, इंडिया प्राइम अवार्ड, एशिया एक्सेप्शनल वूमेन ऑफ एकसीलेस अवॉर्ड, एशिया पैसेफिक वूमेन ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड, रीयल सुपर वूमेन अवार्ड , आउटस्टैंडिंग ग्लोबल ट्रेनिंग प्रोफेशनल अवॉर्ड इत्यादि डॉ .कंचन नेगी आपका बिज़नेस सॉल्यूशंस की संस्थापिका हैं , उत्तराखंड हेरिटेज मीडिया की एडीटर इन चीफ हैं और सैंगुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी (राष्ट्रीय स्तरीय एन जी ओ) की संस्थापिका हैं
डॉ .कंचन नेगी का कहना है , “हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि हमारे राज्य में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं हैं, कमी है तो आत्मविश्वास की , सही मार्गदर्शन की , और सेल्फ मोटिवेशन की ,, याद रखें तकलीफों से ,बुरे वक्त से ना घबराएं ,सूर्य और चंद्रमा दोनों ही चमकते हैं पर अपने अपने समय पर ,,, सिर्फ मेहनत करे , खुद पर विश्वास रखें ,जितना ज्यादा संघर्ष ,उतनी ज्यादा सफलता और उतना ही गहरा इतिहास रचता है “