बड़ी खबर: सीएम से मिलने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने अपना धरना किया स्थगित



उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर, तीर्थ पुरोहितों ने अपना धरना स्थगित कर लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ तीर्थ पुरोहितों ने बैठक कर यह फैसला लिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय कमेटी में रोहित समाज से 8 लोगों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि हमारी सरकार पुरोहित समाज के साथ है और उनके हक हकूक ओ को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

आपको बता दें कि तीर्थ पुरोहित पिछले काफी लंबे समय से चारों धामों में आंदोलनरत हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है।

