आसमानी बारिश का कहर जारी, टिहरी में बादल फटने से तबाही का मंजर



टिहरी। विकासखण्ड भिलंगना के मेड गांव में बीती रात को बादल फटने से जगह जगह तबाही का आलम बना हुआ है। काश्तकारों की कई नाली कृषि योग्य भूमि तबाह हो गई है । गांव को जोड़ने वाली सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मेड के नजदीकी गांव निवलगांव में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। घटना सुबह तड़के 4:00 बजे के आसपास की है बादल फटने से गांव मे दहशत का महौल बन गया। जबकि कई घर मलवे में तबदील हो गये। फिलहाल जनहानी की किसी भी प्रकार की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन राहत के कार्य में लगा हुआ है ।

