December 12, 2025

केदारनाथ धाम में अर्जित की गयी ‘आय’ को ‘कारोबार’ शब्द लिखने पर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया ने जताई आपत्ति

सेवा में ,
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
( उत्तराखण्ड सरकार , देहरादून)

विषय :- आपके द्वारा फेसबुक पर की गयी पोस्ट में केदारनाथ धाम में इस वर्ष स्थानीय व्यवसायियों द्वारा अर्जित की गई आय के लिए ‘कारोबार’ शब्द लिख़ने पर आपत्ति विषयक ।

महोदय ,  इस वर्ष बाबा केदारनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए जिससे प्रदेश का राजस्व भी बढ़ा एवं स्थानीय व्यवसायियों द्वारा भी अच्छा व्यवसाय किया गया । इसकी जानकारी देने हेतु आपने जो फेसबुक पर पोस्ट साझा की है उसमें आपने स्थानीय व्यवसायियों द्वारा 150 करोड़ से अधिक का कारोबार करने की बात लिखी है ।

 

किन्तु महोदय , यहां ‘कारोबार’ शब्द लिखना उचित नहीं । कारोबार का शाब्दिक अर्थ बाज़ार के परिवेश में लाभ-हानि से संबद्ध है जिसे केदारनाथ जैसे पवित्र धाम के साथ साथ जोड़ना ग़लत होगा । स्थानीय व्यापारी कठिन परिस्थितियों में वहाँ अपनी जीविका का उपार्जन करते हैं एवं पर्यटकों पर ही पूर्णतः निर्भर रहते हैं ।
अतः महोदय से निवेदन है कि ‘कारोबार’ शब्द की जगह ‘आय’ शब्द का उपयोग किया जाए जिससे शाब्दिक अर्थों में किसी भी प्रकार के गलत संदेश का प्रचार होने से बचा जा सके ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!