देवराडा वार्ड को नगर पंचायत से हटाकर ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर हुई जनसुनवाई




चमोली- थराली नगर पंचायत के वार्ड 2 देवराडा को नगर पंचायत से पृथक कर दोबारा ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर देवराड़ा वार्ड वासी मुखर हैं उनकी इसी मांग को लेकर देवराडा के निवासी पूर्व में लोकसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं
जिसके चलते देवराडा में अब तक भी कोई पार्षद नहीं चुना जा सका है वार्ड के निवासी अपनी मांग पर अड़े हैं और लगातार शासन प्रशासन से पत्राचार कर अपनी मांग के निस्तारण की गुहार लगा रहे हैं । ग्रामीणों की इसी मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने देवराडा मंदिर प्रांगण में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्या और नगर पंचायत में उनके सम्मिलित न होने की वजह जानी ।
,ग्रामीणों ने रोजगार गारंटी ,नगर में करों के बोझ और साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त न होने, नगर से वार्ड की अधिक दूरी होने के चलते देवराडा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग पर अड़े हैं।
जनसुनवाई बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह,खंड विकास अधिकारी थराली समेत तहसील प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी थराली ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी