ट्राली से गिरा व्यक्ति उपचार के दौरान मौत




तहसील नन्दानगर के सलबगड के पास स्थित खड़िया की खान में 06 मार्च 2025 को लखपत सिंह निवासी ग्राम घूनी रा0उ0नि0क्षे0 फरखेत तहसील घाट की ट्रॉली से गिरकर सिर में चोट आने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट चमोली संदीप तिवारी के आदेशों के क्रम में इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच उप जिलाधिकारी चमोली द्वारा की जा रही है।

जांच अधिकारी/उप जिला अधिकारी आरके पाण्डेय ने बताया कि इस घटना के संबंध में किसी के पास कोई जानकारी हो अथवा कोई दावा प्रस्तुत करना चाहता हो वो 7 दिन के अन्दर उनके कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी दे सकते हैं।

