नौली बयाली भूतनाथ मन्दिर में 18जनवरी से भव्य शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन




A grand Shiva Mahapuran Katha Gyan Yagya will be organized in Nauli Bayali Bhootnath Temple from 18th January.
चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के प्राचीन मंदिर बयाली भूतनाथ में ग्राम पंचायत नौली के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 18जनवरी से 11दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह नेगी ने बताया समस्त गांव के युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं के सहयोग से बयाली भूतनाथ में 18जनवरी से 11दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास आचार्य महादेव किमोठी के मुखारविंद से भगवान की विभिन्न कथाओं का वाचन किया जाएगा।27जनवरी को भव्य जल कलश यात्रा 28जनवरी को पूर्णाहुति मंत्रोच्चारण के साथ समापन होगा। उन्होंने कहा समस्त क्षेत्रवासियों को कथा श्रवण का निमंत्रण दिया गया है अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और बयाली भूतनाथ से आशीर्वाद लें।