ओआरओपी 2 की विसंगतियों को राष्ट्रीय स्तर पर पुर्नगठित करने का किया गया प्रारूप तैयार




वैल रोड़ क्लेमेनटाउन देहरादून म ेंगौरव सैनानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में देहरादून के सभी पूर्व सैनिकों ने उपरोक्त विषय हेतु एक बैठक का आयोजन किया जिसमें देहरादून के पूर्व सैनिक संगठनों ने भी भाग लिया। बैठक का प्रारम्भ समिति के संयोजक सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने किया जिसमें उन्होंने सभी संगठनों के अध्यक्षों का आज की बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार जताया। साथ ही बताया कि हमारी समिति द्वारा नियुक्त किए गए पूर्व सैनिक दल ने 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की धरना प्रदर्शन की कमान नई दिल्ली जंतर मंतर पर किस सुचारू रूप और ओजस्वी भाषणों से संचालित किया जिसकी प्रशंसा वहां पर देश के अन्य क्षेत्रों से आए पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने भी किया। मीडिया ने भी अच्छा कवरेज किया तथा हमारा मनोबल बढ़ाया। तत् पश्चात कोषाध्यक्ष सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल ने आय व्यय का लेखा जोखा बैठक में रखा। जो कि सर्व सम्मति से पारित हुआ।
इस बैठक में वीरपुर देहरादून के अध्यक्ष कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट, बनियावाल कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट,बालावाला हवलदार वीर सिंह पंवार, समिति के संरक्षक आर सी एस रावत, उपाध्यक्ष सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत, कैप्टन इन्द्र सिंह शाही सभी वक्ताओं ने अपने सुन्दर विचार रखे।इसी दौरान समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने अपने शब्दो मे सभी लोगों को धन्यवाद दिया और समिति के पूर्व सैनिक जो उनके साथ इस मुहिम में दिल्ली जंतर मंतर पर गए थे अन सबके अथाव सहयोग की प्रशंसा की और आभार प्रकट किया साथ ही भविष्य में इसी प्रकार सहयोग देने की आशा व्यक्त किया। कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने देश के कोने कोने से इस मुहिम में आए पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का हृदय की गहराइयों से नयन किया जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश केरला जिसमें उनके अधिवक्ता भी थे और हमारी समिति का हिस्सा बनकर अंग्रेजी में सुन्दर ओजस्वी भाषणों मुहिम की सराहना की। अध्यक्ष ने बताया कि हमारी समिति ओजस्वी भाषणों और सुव्यवस्थित मुहिम से प्रभावित होकर विहार से आए पूर्व सैनिकों के दल ने परम वीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का वार मेमोरियल सैन्य सम्मान प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसके बाद कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने जो राष्ट्रीय स्तर पर बैठक आयोजित हुई थी उसके विशेष जानकारियां बैठक में रखी कि हम सबका सैनिक कमेटी के तत्वावधान में अभी यह मुहिम चला रहे हैं।जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबेदार मेजर अर्जुन सिंह राठौर जी है और नेतृत्व कपिल फौजी भाई जी कर रहे हैं। अध्यक्ष जी ने बताया कि हम सबने राष्ट्रीय स्तर की बैठक में बात रखी कि पी सी डी ए सरकार कमेटी बनाए और उसमें हर रैंक के पूर्व सैनिक बुलाएं जाय अन्यथा यह धरना प्रदर्शन इसी प्रकार और तेज किया जाएगा।

समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति का नियमानुसार प्रारुप तैयार किया जायेगा। जिसकी जबावदारी संरक्षक सुबेदार मेजर आर सी एस रावत को दी गई साथ ही समिति के कार्य कारिणी सदस्यों को उसी प्रकार स्थाई रूप से बने रहने कि प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही कैप्टन आलम सिंह भण्डारी पर भरोसा कर समिति के अक्ष्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश में सभी संगठनों का संरक्षण बाबत भी प्रस्ताव रखा गया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं सोच कर अपना निर्णय बताऊंगा। कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने कहा कि बैनर हमारा भिन्न भिन्न भावनाओं और विचारों से बनाए गए हैं परन्तु हम सबका उद्देश्य एक ही होना चाहिए।अब सभी के सुझाव पर उन्होंने कहा कि हम जल्दी से देहरादून में एक बड़ी रैली निकालेंगे जिसमें सभी पूर्व सैनिक सम्मिलित अवश्य होंगे।
इस वैठक में कैप्टन अशोक लिम्बु, कैप्टन धर्म सिंह भण्डारी, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, कैप्टन विजय सिंह रावत, कैप्टन एस वी थापा , नायाब सुबेदार लक्ष्मण सिंह रावत, नायाब सुबेदार नारायण दत्त काला, कैप्टन डी एस गुसाईं, हवलदार बिलोचन बर्थवाल, सुबेदार मेजर राजे सिंह नेगी, नायक भारत चन्द, हवलदार रुद्रा बहादुर, हवलदार दलीप सिंह कुमाई,नायक रणबीर सिंह रावत, हवलदार दिनेश राय शर्मा सुबेदार मेजर बाचस्पति विडालिया, नायक लक्ष्मण सिंह असवाल सभी पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
https://youtu.be/y-ofo4GYjdk

