तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत



हरिद्वार। लक्सर-रुड़की मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर ट्राली को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली 25 फीट सोलानी पुल से नीचे गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के नगला इमरती गांव निवासी जितेंद्र पुत्र जगपाल ट्रैक्टर ट्रॉली से ईटों की ढुलाई करता है। आज सुबह उसने क्षेत्र के भट्टे से ईंटे लादी थी, और उन्हें लेकर लक्सर की तरफ जा रहा था। तभी सोलानी पुल पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए।
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल का कहना है कि ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

