फलफूल रहे नशे के कारोबार पर ड्रग्स टीम की छापेमारी,यहां लाखों की प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद



मंगलौर। जहां एक ओर युवाओं को नशे की लत में डालने के लिए नशे का काला कारोबार तेजी के साथ फल फूल रहा है। तो वहीं ड्रग्स विभाग की टीम द्वारा भी मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयों की छापेमारी की जा रही है। इस के क्रम में कमिश्नर के आदेश पर टिहरी ड्रग्स विभाग की टीम ने एफडीए विजेलेंस टीम और मंगलौर पुलिस के साथ मिलकर मंगलौर के मेडिकल स्टोरों और एक घर पर छापेमारी कर लाखों रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाइयों का ज़खीरा बरामद किया है। छापेमारी में मिली दवाइयों की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई गई है। विजिलेंस की टीम ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे है।

बता दें कि इससे पहले भी मंगलौर क्षेत्र के लंढोरा कस्बे में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई थी, जिसमें 50 लाख रुपये से अधिक की प्रतिबंधित दवाई बरामद की गई थी, जो अधिकतर नशे मे इस्तमाल करने में प्रयोग की जाती है।

