क्राइम: पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
देहरादून। सेलाकुई थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बता दें कि अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और फिर पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं पत्नी की हत्या का खुलासा तब हुआ, जब प्रेमी का शव मिला। आरोपी ने सेलाकुई में हत्या के बाद शव को रायवाला में फेंका था। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर मामले में पति मुशीर अली सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है।
