होमगार्ड स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों को दिया तोहफा
देहरादून। उत्तराखंड होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर होमगार्ड्स मुख्यालय में आयोजित रैतिक परेड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की और परेड की सलामी लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्मृति पुस्तिका का विमोचन किया। इसके साथ ही जिला कमाण्डेन्ट कार्यालय हरिद्वार और केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र थानों में नव निर्मित छात्रावास का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल भर में अपनी सेवाओ का निर्वहन करते हुए शहीद हुए जवान की पत्नी को 2 लाख के राहत चेक वितरित करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर भी सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कोरोना काल के दौरान होमगार्ड्स के जवानों द्वारा किये गए बेहतर कार्यो के लिए प्रदेश के सभी साढ़े 6 हजार जवानों को 6 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान देने की घोषणा की।
