विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से रायवाला में शुरू करवाया सड़क निर्माण



रायवाला : विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुरोध पर अपनी विधायक निधि से ग्राम सभा रायवाला में नागा बाबा आश्रम से हनुमान मंदिर तक सड़क व पुश्ता निर्माण का कार्य शुरू कराया है। विधानसभाध्यक्ष ने 350 मीटर सड़क व पुश्ते के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये मंजूर किये हैं। इस सड़क का लाभ ग्राम सभा रायवाला में पौराणिक माता वासंती मन्दिर सिद्ध पीठ में हर साल आने वाले सैकड़ों यात्रियों व स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा।

मन्दिर से गंगा घाट तक जाने के लिए जाने वाली यह सड़क आज तक कच्ची व जर्जर हालत में थी। ग्रामीणों की इस सड़क को पक्का बनाने की मांग लम्बे समय बाद पूरी होने होने जा रही है। भविष्य में इस मार्ग को हरिपुरकलां से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि रायवाला गांव से हरिद्वार जाने के सुगम व सीधा रास्ता बन सके।

