डीजीपी अशोक कुमार ने SDRF पर्वतारोहण टीम को किया सम्मानित



देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने एसडीआरएफ की माउंट गंगोत्री प्रथम (21889 फ़ीट) का सफल आरोहण करने वाली 17 सदस्यीय पर्वतारोहण टीम को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा की पर्वतारोहण दल को 20 हजार रुपए का नगद ईनाम और मैडल देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस बार के पर्वतारोहण दल की टीम लीडर इंस्पेक्टर रेंक की महिला को रखा गया था। इस बार महिला की ओर से पूरी चोंटी भी फतह की गई।