जेपी नड्डा ने चमोली के सवाड गांव से शुरू की शहीद सम्मान यात्रा
चमोली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। वहीं जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के दूरस्थ गांव सवाड पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद सम्मान रथ को हरी झंडी दिखाकर शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया।
इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,मदन कौशिक ,उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी समेत बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और थराली विधायक मुन्नी देवी शाह भी मौजूद रहे।
वहीं जनता को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सवाड वीरों की भूमि है और उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस वीर भूमि में आने का मौका मिला। वहीं सवाड पहुंचे नड्डा कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस केवल कमीशन और भ्रष्टाचार तक ही सिमट कर रही गयी थी जिसका नतीजा है कि जनता ने 2014 के बाद दोबारा 2019 में नरेंद्र मोदी को देश की कमान सौंपी।