वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 15 नवंबर से खुलेगा ढिकाला जोन
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे पसंदीदा ढिकाला जोन 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। ऐसे में अब देश-विदेशी पर्यटक जल्द ही बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे।

बता दें कि 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से डे विजिट और नाइट स्टे के लिए खोल दिया जाएगा। जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। सड़कों की मरम्मत के साथ ही ढिकाला जोन के अंदर गेस्ट हाउसों की भी सफाई करवाई गई है।
वहीं ढिकाला जोन में 15 नवंबर को 80 पर्यटक नाइट स्टे कर सकेंगे। जिसके लिए पहले ही बुकिंग फुल हो चुकी है। जबकि डे विजिट सफारी में 127 पर्यटक ढिकाला जोन में भ्रमण पर जा पाएंगे। वहीं 3 विदेशी पर्यटकों ने भी बुकिंग कराई है। जो 19 नवंबर को कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में भ्रमण पर जाएंगे।
