DM विनय शंकर पांडे ने खानपुर CHC का किया औचक निरीक्षण,35 में से सिर्फ 5 कर्मचारी मिले ऑन डयूटी
हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने लक्सर के खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान CHC पर तैनात 35 में से 5 कर्मचारी ऑन डयूटी पर मिले। जिसको देख डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। वहीं डीएम ने गैरहाजिर 30 कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए।
