August 29, 2025

जौनपुर के युवाओं की इस नेक पहल की हो रही है हर जगह सराहना

टिहरी जनपद में विकासखण्ड जौनपुर के कुछ युवाओं ने एक नई पहल शुरू कर गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया है। ये युवा सामाजिक कार्यकर्ता विरेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में गांव-गांव जाकर गांव में बनी सरकारी और गैर सरकारी पानी की टंकियों को साफ कर ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया करा रहे है। और सफाई के दौरान पानी की टंकियों में सालों से जमे कीचड़ और गंदगी को निकालने में जुटे हैं। वही टंकियों में ब्लीचिंग डालकर उसको स्वच्छ बनाने की कोशिश की जा रही है। अब तक इन युवाओं ने गांव-गांव घूमकर करीब 60 से ज्यादा टंकियों को साफ कर दिया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधि युवाओं के काम की तारीफ कर रहे है। वहीं जिलाधिकारी टिहरी द्वारा युवाओं के द्वारा गांव की पेयजल की टंकियो को साफ करने के कार्य से काफी प्रेरित हुई और उनकी माने तो अगर सभी युवा अपने गांव और क्षेत्र के बारे में इसी प्रकार सोचे तो गांव की तस्वीर ही बदल जायेगी। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी गांव के युवाओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र वर्मा के कार्यों को सराहा जा रहा है। उन्होने कहा कि अगर युवा इसी तरीके से जागरूक हो जाए तो गांव की तस्वीर ही बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी चरम पर है सरकार कितने भी प्रयास कर ले परंतु जब तक स्वयं ग्रामीण और युवा कुछ करने की चाह ना रखे तो कुछ भी नहीं हो सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!