पीएम दौरे से पहले मुख्यमंत्री धामी ने किया ऋषिकेश एम्स का निरीक्षण



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे सम्बंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। और अधिकारियों से कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने डायरेक्टर एम्स से कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। बता दें कि कल ऋषिकेश एम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए कमांडो और पुलिस तैनात कर दी गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में किराएदार और संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।

