प्रदेश में स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से खुलेंगे स्कूल



उत्तराखंड में स्कूल खुलने के समय में बदलाव होने जा रहा है। अब स्कूल ग्रीष्मकाल में 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तथा शीतकालीन में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने इसके आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि उक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों का संचालन समय उपरोक्तानुसार किये जाने तथा समस्त शिक्षण संस्थाओं में शासन द्वारा निर्गत SOP का अक्षरश: अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

